Tuesday, May 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दक्षिण पुलिस को मिली सफलता-एसएसपी ने किया खुलासा

दक्षिण पुलिस को मिली सफलता-एसएसपी ने किया खुलासा

वार्ता के दौरान जानकारी देते हुये एसएसपी राहुल यादवेन्दु-इनसेट में पकड़े गये पांचों अभियुक्त।

लूट चोरी के 15 मोबाइल बाइक असलाह बरामद करते हुए पांच लोग दबोचे
दक्षिण, रसूलपुर उत्तर क्षेत्र में मोबाइलो की छिनैती लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर बडा डाकघर के पीछे खाली मैदान से पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगो को चोरी के मोबाइल असलाहों चोरी की बाइक सहित दबोच लिया। पकडे गये अभियुक्त शातिर किस्म के बताये गये।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी राहुल यादवेन्द्र ने बताया कि विगत रात्रि में मुखबिर ने सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दक्षिण विनोद कुमार उ0नि0 ओमपाल सिंह की टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए दक्षिण क्षेत्र सुहागनगर स्थित बडा डाकघर के पीछे मैदान में कुछ लोगो को संदिग्ध हालत में दबोच लिया। पुलिस को देख दो लोग भागने में सफल हो गये। पकडे गये लोगो को थाने लाकर पुछताछ करने पर पता चला कि उक्त लोग शातिर किस्म के अपराधी है जो मोबाइल लूट छिनौज, चोरी की घटनाओं को अंजाम देते है। पकडे गये अभियुक्तो में लाइनपार क्षेत्र के रामनगर निवासी विकास पुत्र अशोक कुमार बाल्मीन, पंकज पुत्र पूरनसिंह, सोनू उर्फ दशरथ पुत्र शिशुपाल लल्ला स्कूल के पास राम नगर, विजय कुमार पुत्र रामप्रकाश राठौर, योगेश कुमार पुत्र रामप्रकाश बताये गये। भागने वालों में रामनरेश पुत्र सोनेलाल, राहुल निवासी छारबाग है। अभियुक्तों से पुलिस ने चोरी की बाइक, दो तमंचा कारतूस, एक चाकू बरामद करते हुए 15 मोबाइल चोरी लूट छिनौती के बरामद किये है। पकडे वाली टीम में का0 चतुर्भज बघेल, राकेश कुमार, सुरेशचन्द्र, शैलेष कुमार आदि लोग थे।